हरिद्वार में युवा शक्ति मंच के करीब एक हजार युवाओ ने यश मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस जॉइन की।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही है और सभी दल अधिक से अधिक युवाओं और लोगों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे है भले ही देश में भाजपा का बोलबाला हो पर उत्तराखंड में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस की ओर आकर्षित हो रहा है।
शनिवार को भी हरिद्वार में युवा शक्ति मंच के करीब एक हजार युवाओ ने यश मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस जॉइन की और इन युवाओं को पूर्व मुख्यमंत्री बरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस में जॉइनिंग करवाई है।
इस अवसर पर युवाओं ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर परिसर से हरीश रावत और गणेश गोदियाल की अगुवाई में मिश्रा गार्डन तक रोड शो भी निकाला जिसमे बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और बाद में हुए कार्यक्रम में हरीश रावत ने सभी युवाओं का कांग्रेस जॉइनिंग पर स्वागत किया और युवायो ने हरीश रावत को गाये बछड़े का स्मृति चिन्ह देकर और गदा देकर सम्मानित किया ।