कहासुनी में पति ने की चाकू गोदकर पत्नी की हत्या

DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
रूडक़ी  – उत्तराखंड के रूडक़ी में एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू  गोदकर हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उससे पूछताछ की है, वहीं घटना के बाद आरोपी की मां पोते को लेकर फरार है। हत्याकांड की वजह पारिवारिक कलेश बताया जा रहा है। हत्याकांड के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार रूडक़ी के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के डंढेरा निवासी अमन 36 वर्ष की शादी सोनिया 33 वर्ष से करीब 16 साल पहले हुई थी। बताया जा रहा है कि अमन कुमार पहले चालक था, लेकिन अब वह मजदूरी करने लगा। अमन और सोनिया का एक बेटा और एक बेटी है। कई दिनों से अमन का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। आरोपी अमन का आरोप था कि सोनिया बच्चों की परवरिश ठीक नहीं कर रही है। जबकि उसकी पत्नी उसके काम पर नहीं जाने से परेशान थी। ऐसे में आये दिन दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था।
बताया जा रहा है कि रविवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, इसके बाद शाम करीब चार बजे फिर झगड़ा हो गया। गुस्से में आये अमन ने अपनी पत्नी पर जोर-जोर से चिल्लाते हुए घर में सब्जी काटने का चाकू उठा लिया। इसके बाद उसके पेट में चाकू से करीब तीन से चार वार कर दिए। चाकू के हमले से उसकी पत्नी लहुलुहान होकर गिर पड़ी। मौके पर अमन की मां और बच्चों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पड़ोसी मौके की ओर दौड़े। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तभी घर के पास खड़े अमन को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद सीओ विवेक कुमार और प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद अमन की मां पोते को लेकर कहीं गायब हो गई। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed