पिता की गोद में बैठा था मासूम, दर्दनाक सड़क हादसे में दोनों की हुई मौत।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार: उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे किसी ना किसी वजह से हो रहे हैं, यह सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं सड़क हादसों में लोगों की जान जाना अब आम बात हो गई है। एक बार फिर उत्तराखंड के हरिद्वार में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें पिता और पुत्र की मौत हो गई। हादसे के बाद में परिवार में कोहराम मच गया। हादसा बहादराबाद क्षेत्र में शनिवार तड़के हुआ।
बताया जाता है कि जयपुर से शनिवार तड़के एक परिवार गंगा स्नान करने हरिद्वार आ रहा था। तभी तड़के परिवार की गाड़ी बहादाबाद क्षेत्र में गाड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में तीन साल के मासूम को गोद में लेकर बैठे पिता और बच्चे दोनों की मौत हो गई। मृतक राम स्वरूप और उसके बच्चे के शव को कई घंटों की मशक्कत के बाद निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।