हरिद्वार विधानसभा से सतपाल ब्रह्मचारी प्रत्याशी घोषित होने पर आखिर क्या कहा उन्होंने जनता से जानिए।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report Jitendra
हरिद्वार – हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी घोषित किए गए सतपाल ब्रह्मचारी का कहना है कि मैं कॉंग्रेस हाईकमान का धन्यवाद करना चाहता हूं मैं 5 साल हरिद्वार की जनता के आशीर्वाद से नगरपालिका का चेयरमैन चुना गया था और मैं दावे से कह सकता हूं कि मैंने पूरी ताकत से हरिद्वार को बनाने का काम, चलाने का काम नगर पालिका परिषद को स्थान दिलाने का काम किया, वह सब आप लोगों की देन थी, हरिद्वार की जनता की देन थी।
उन्होंने कहा कि महंगाई इतनी है गरीब आदमी तेल नहीं खरीद सकता दाल नहीं कर सकता, महंगाई आपके सामने हैं गैस सिलेंडर ₹1000 के आसपास है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 600 के पार नहीं होगा, बिजली कुछ लोग कहते हैं कि हम बिजली फ्री देंगे हमारे नेता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही हरीश रावत का बयान आपने पढ़ा होगा देखा होगा कि हम 100 यूनिट बिजली पहले दिन से फ्री देंगे उसके 1 साल के बाद 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे कांग्रेस की सरकार करेगी। और हरिद्वार में 50 लीटर पानी देंगे। यहां पानी की समस्या है पानी पीने के लिए नहीं मिलता है वहां 50 लीटर पानी देने का काम करेंगे। हरीश रावत ने शुरू किया है उनको पूण लागू करने का काम कांग्रेस की सरकार करेगी।
चार बार के विधायक रहे मदन कौशिक के मुकाबले को लेकर सतपाल ब्रह्मचारी का कहना है कि महंगाई भ्रष्टाचार तीरथ की मर्यादा के साथ खिलवाड़ नशा बेरोजगारी शिक्षा और स्वास्थ्य यह मेरे मुख्य मुद्दे है, मुझे अपनी जीत के प्रति 100% विश्वास है।जनसैलाब युवाओं की ताकत मातृशक्ति की ताकत संतों का आशीर्वाद सबका सतपाल ब्रह्मचारी के साथ है।
कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी पर सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि गुटबाजी अब नहीं है गुटबाजी टिकट तक रहती है सबको आवेदन करने का हक है, अब वह सभी मिल रहे हैं जो जो भी काग्रेस के स्तंभ है जिन जिन लोगों ने भी आवेदन किया सब साथियों से मिलेंगे। बिल्कुल 100% चुनौती जनता देख रही है जनता बदलाव जा रही है हरिद्वार की जनता 20 साल उस साथी को दिया है।
उन्होंने कहा कि यहां का मंत्री हो और कुंभ में भ्रष्टाचार हो कितनी बड़ी बदनामी पूरे विश्व में हुई है, जो कुंभ में भी भ्रष्टाचार करती हो उह सरकार को रहने का हक नहीं है, उन्होंने कहा कि राजनीतिक संरक्षण के बगैर नशा करने वाले पनप नहीं सकते, अगर राजनीति सही है, प्रशासन सही है तो नशा चल नहीं सकता। वह करके दिखाएंगे कांग्रेस की सरकार बन जाएगी और हरिद्वार की जनता का आशीर्वाद सतपाल ब्रह्मचारी मिलेगा तो निश्चित हरिद्वार में नशा नहीं दिखाई देगा।
दोषी कौन है इसके लिए आप सब जानते हैं, जो राजनीतिक संरक्षण जो देता है वह कौन है हरिद्वार में चाहे किसी भी तरह का नशा हो मदन कौशिक के संरक्षण में पनप रहा है यह हरिद्वार की जनता जान चुकी है।