राज्य स्थापना दिवस अवसर पर हर जिले में एक सप्ताह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – उत्तराखंड आज अपनी 21वी वर्षगांठ मना रहा है जहाँ पूरे प्रदेश में 21वी वर्षगांठ के अवसर पर हर जिले में एक सप्ताह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। वहीं हरिद्वार में भी स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शिरकत की। इस अवसर पर डॉ धनसिंह रावत ने कहा कि 2025 में प्रदेश विकास के नए आयाम लिखेगा जहाँ प्रति व्यक्ति आय देश के अन्य प्रदेशों की प्रति व्यक्ति आय से ज्यादा होगी। वही उन्होंने कहा कि कुम्भ 2021के दौरान हुए कोविड टेस्टिंग घोटाले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
पूरे प्रदेश के साथ हरिद्वार में भी प्रदेश की 21 वीं वर्षगांठ का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने भाग लिया। जिसके बाद धन सिंह रावत द्वारा प्रदेश की संस्कृति और विकास को प्रदर्शित करती रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रभारी मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि वे प्रदेश के उन सभी वीर शहीदों को नमन करते हैं जिनकी बदौलत उत्तराखंड का निर्माण हुआ विशेष तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को भी नमन करते हैं जिनकी सोच के बाद ही देश का निर्माण हुआ उन्होंने कहा कि इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी धन्यवाद करते हैं जिनके सोच से आज ने उत्तराखंड का निर्माण हो रहा है।
उन्होंने ने कहा कि उत्तराखंड आज देश के चुनिंदा विकासशील 3 प्रदेशों में शुमार है तो वहीं देश के उन 3 प्रदेशों में बेशुमार हैं जहां वैक्सीनेशन रिकॉर्ड स्तर पर हुआ है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश जिस गति से विकास की ओर बढ़ रहा है वह कह सकते हैं कि जब प्रदेश अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा होगा उस समय उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे अधिक होगी। इस अवसर पर कुंभ 2021 के दौरान हुए कोरोना टेस्टिंग घोटाले में हुई पंत दंपति की गिरफ्तारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कानून अपना कार्य कर रहा है कानून के हाथ बहुत लंबे हैं जिससे कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा।