रंगीन मिजाज के अध्यापक का पुलिस ने उतारा भूत, छात्राओं को अश्लील एसएमएस भेजने पर भेजा जेल।

विगत दिवस हरिद्वार जिले के भल्ला कॉलेज मायापुर के एक अध्यापक द्वारा छात्राओं का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किए जाने संबंधी शिकायत पर जांच नगर निगम आयुक्त के माध्यम से कराए जाने पर प्रकरण की पुष्टि होने पर आरोपी अध्यापक को निलंबित किया गया। इसके बाद रंग मिजाज अध्यापक  पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
छात्राओं से जुड़े प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देश पर गठित टीम द्वारा भल्ला कॉलेज के प्रिंसिपल एवं अन्य अध्यापकों के बयान लिए गए। इस दौरान पाया गया कि आरोपी द्वारा छात्राओं के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील मैसेज किए गए हैं। और उनका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया गया है।
घटना के बाद से पीड़ित छात्राएं इतने भारी मानसिक अवसाद से ग्रसित हैं कि बयान देने तक की स्थिति में नहीं हैं।
पुलिस ने की घटना के संबंध में कई माध्यमों से आरोपी सुनील कुमार से संपर्क किए लेकिन आरोपी ने कोई सहयोग नहीं किया। जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार को पकड़ लिया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *