फेसबुक पर प्यार का ऐसा छाया जुनून की एक बच्चे के साथ मुंबई से खिंची चली आई कुंवारे के साथ रहने।
रूड़की – फेसबुक पर दोस्ती फिर प्यार होना अब एक आम बात हो गई है। आये दिन ऐसी खबरें आते रहती है। जब लोग सोशल नेटवर्किंग साइट पर बिना देखे एक-दूसरे से दिल लगा लेते हैं और फिर कुछ ऐसा कर देते है जो उनके परिवार के खिलाफ हो।
ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिला अंतर्गत रूडक़ी में देखने को मिला। जहां एक युवक की फेसबुक पर एक विवाहिता से दोस्ती हो गई। फिर क्या था दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई, प्यार ऐसा परवान चढ़ा की अब दूरियां बर्दाश्त करना मुश्किल लग रहा था तो विवाहिता मुंबई से अपनी एक बच्ची को साथ लेकर युवक के घर पहुंच गई। महिला को घर पर देख युवक के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने महिला के परिजनों को यह जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली रुडक़ी क्षेत्र के एक गांव निवासी 19 वर्षीय युवक की दोस्ती छह माह पूर्व फेसबुक पर मुंबई निवासी एक महिला से हुई थी। कुछ समय तक फेसबुक पर महिला व युवक के बीच बातचीत होती रही। इस दौरान घंटों बातों का सिलसिला शुरू हुआ तो दोनों को प्यार हो गया। इसके बाद में दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लेकर बातचीत शुरू कर दी। हर दिन घंटों बात होती थी। युवक ने अपना घर का पता आदि भी महिला को बता दिया था।
रविवार रात को महिला अपनी एक बच्ची के साथ मुंबई से रुडक़ी पहुंच गई। यहां से वह युवक के घर आ गई। महिला को घर पर देख युवक व उसके परिवार के लोग घबरा गए। महिला ने बताया कि वह युवक से प्यार करती है और उसके साथ ही पत्नी बनकर साथ रहेगी। वह अपना घर छोड़ कर आ गई है। इसकी खबर युवक के परिवार वालों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस महिला, उसकी बच्ची व युवक को कोतवाली ले आई। पुलिस व युवक के परिजनों ने महिला और युवक दोनों को समझाया बुझाया।
इसके बाद पुलिस ने मुंबई में महिला के परिजनों से संपर्क किया। लेकिन युवक और महिला दोनों एक साथ रहने की बात कर रहे हैं। युवक के परिवार वाले इस बात को लेकर तैयार नहीं है। परिजनों का कहना है कि महिला विवाहित है। युवक से उम्र में भी महिला काफी बड़ी है। फिलहाल समझाने का प्रयास जारी है लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं है।