संतो ने वैष्णो देवी मन्दिर की घटना पर दुख व्यक्त किया
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report Jitendra
हरिद्वार – जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज महामंत्री हरि गिरि महाराज ने दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए अपना करते हुए दिवंगतों के परिजनों को सांत्वना दी है और जम्मू-कश्मीर सरकार से दिवंगत श्रद्धालुओं को श्रायन बोर्ड के माध्यम से मुआवजा दिए जाने की मांग की है ।
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम ने वैष्णो देवी मन्दिर की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत दुखद प्रसंग है भगवान उनके परिवारों को शांति दे और हम शासन प्रशासन से भी बात करेंगे कि उनके परिवारों को अधिक से अधिक सहयोग दे।
निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी का कहना है कि यह तो बहुत दुखद घटना है और मुझे लगता है कि अगर ऐसा हुआ है तो यह बहुत ही दुखद है और हम सब मंच पर थे हो सकता है हमें ज्ञात न हुआ हो, रात 2 बजे की बात है पर मैं मां भगवती से प्रार्थना करूंगा कि मां आप के दरबार में इन सब के साथ ऐसा हुआ है तो निसंदेह उनका तो पुनर्जन्म उनके घर में हो और उनके घर में जो एक अपार दुख हुआ है उसको सहन करने की क्षमता आप उन्हें प्रदान करें और भारत के सभी धार्मिक लोग हैं उन परिवार के साथ हैं भारत सरकार उनके साथ हैं हमारे कश्मीर के जो गवर्नर है लेफ्टिनेंट गवर्नर है मनोज सिन्हा जी वह बहुत धार्मिक है वह भगवती की आस्थावान है , भगवती के प्रति उनकी बहुत आस्था है , मेरे भी बहुत प्रिय है मैं उनसे भी बात कर करूंगा कि वे उनके परिवार वालों से बात करें और उनके परिवार वालों को जितनी अधिक से अधिक सुविधा हो सके उनको वह उपलब्ध कराएं।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्षऔर निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज का कहना है कि वैष्णो देवी में जो घटना हुई है हमें भी अभी सुनने में आया है कि वैष्णो देवी में हमारे कई लोग जख्मी हुए हैं कई लोगों की मृत्यु हुई है मैं उनके लिए प्रार्थना भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके जो परिवार वाले हैं उनको इतनी बड़ी जो घटना हुई है जो यह दुख है उसे सहन करने की शक्ति दें ,मैं भगवान से विनती करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति दे ।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री स्वामी हरि गिरि महाराज का कहना है कि आज आप लोगों के माध्यम से यह घटना सुनी वैष्णो माता में उस पर मैं गहरा दुख व्यक्त करने के साथ-साथ मां वैष्णो से मां बर्फानी और वहां के तमाम देवी देवताओं से कामना करता हूं कि जल्दी ही जो लोग घायल है वह स्वस्थ हो और वह अपने जनों से शीघ्र मिले और सरकार से मांग करते हैं कि जो भी घटना के पीड़ितों को सरकार कम से कम एक करोड़ से लेकर 11 करोड़ रुपये देने चाहिए जो गंभीर है वैष्णो माता का खरबों रुपया जम्मू कश्मीर सरकार श्राइन बोर्ड के पास जाता है और जब आपको पैसा सब कुछ है और इतना बड़ा जहां राजस्व आपको मंदिर देता है उसको आप पता नहीं कहां कहां खर्च करते हैं तो इस समय जो मूल सनातन पर जो चोट पहुंची है उनको कम से कम आपको मलहम तो लगाइए पट्टी तो लगाइए, जो मर चुका है उसको कम से कम 5 करोड़ रुपए दीजिए और नहीं बढ़ाकर 11 करोड़ दीजिए ,जो घायल है उनको कम से कम तीन करोड़ रुपए दीजिए, श्राइन बोर्ड से दीजिए, पैसा आपके पास पड़ा हुआ है और जो भी कोई दोषी माता वैष्णो को मानते हैं क्योंकि माता वैष्णो के दरबार में मां ने बुलाया, पुत्र गया यह हमारे यहां नियम क्या होता है स्वयं नहीं जाते हैं माता बुलाती है, माता श्राइन बोर्ड को दंडित कर रही हैं कि सनातनी जो लोग गए थे उनको बाकायदा उस बोर्ड के फंड से निकालकर हमारे पुत्रों की उचित व्यवस्था किया जाए जो निर्धन हो चुके हैं किसी का पति मर चुके हैं उनको कारोबार दिया जाए और तमाम व्यवस्था की जाए जो आश्रित हैं उन्हें किसी तरह से माता का रहते हुए कोई आश्रयहीन न हो वह आश्रित हो ऐसी मैं कामना करता हूं।