स्कार्पियो कार ने बारातियों को रौंदा, एक की हुई मौत, 31 बाराती घायल।
हरिद्वार- बहादराबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात शादी का माहौल उस समय मातम में तब्दील हो गया जब एक स्कार्पियो कार सवार ने बारातियों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि 31 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बारातियों ने कार चालक को पकड़कर जमकर पीटा, कार चालक भारतीय किसान यूनियन का नेता बताया जा रहा है सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं चार बारातियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के धनौरी रोड पर स्थित सरदार फार्म हाउस में ग्राम बेलड़ा से आई एक बारात गेट पर ही पहुंची थी, जहां एक तरफ पूरी बारात का स्वागत सत्कार की तैयारी चल रही थी, वहीं दूसरी तरफ लोग गानों की धुन पर मदमस्त होकर नाच रहे थे। इसी दौरान बहादराबाद की ओर से तेज गति में आती धनोरी को जा रही स्कार्पियो कार ने सड़क किनारे नाच रहे बारातियों पर कार चढ़ा दी, ऐसा नहीं कि कार एक या दो बारती को टक्कर मारकर रुक गई, कार इतनी रफ्तार में थी कि उसने बैंड वाले और बारातियों को बुरी तरह से रौंद दिया। इस दुर्घटना में एक बैंड वाले की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 31 बारातियों को गंभीर चोटें आई हैं।
कुछ दूर जाकर रुकी स्कॉर्पियो कार को लोगों ने घेर लिया और चालक और उसमें सवार लोगों के साथ जमकर मारपीट की।
बताया जा रहा है कि स्कार्पियो चालक सहारनपुर जिले के भारतीय किसान यूनियन का सचिव है। स्कॉर्पियो गाड़ी बिजनौर में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस सहारनपुर लौट रही थी लेकिन बहादराबाद थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना घटित हो गई स्कॉर्पियो गाड़ी में 5 लोग सवार थे जिन्होंने शराब पी हुई थी। वहीं पुलिस ने कार सवार युवकों को हिरासत में लेकर जिनका मेला अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।