27 अक्टूबर को पथरी थाना क्षेत्र में हुए हत्या कांड का एसएसपी हरिद्वार ने किया खुलासा।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार  –  बीते दिन थाना पथरी क्षेत्र में हुए हत्याकांड का एसएसपी हरिद्वार ने रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में खुलासा किया।
 आपको बताते चलें कि बीते 27 अक्टूबर तो थाना पथरी क्षेत्र में खेत में खून से लहुलुहान एक शव लावारिस अवस्था में पड़ा मिला था। जिसके पहचान इस्तकार पुत्र अब्बास निवासी एकड़ खुर्द निवासी के रूप में हुई थी।
पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में गुरुवार को डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत एसएसपी हरिद्वार ने बीते दिन हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि उक्त मामले की सुलझाने हेतु दो टीमें गठित की गई थी। जिनके द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा वह मृतक के सभी दोस्तों से पूछताछ और जांच पड़ताल की गई जिसके चलते हुसैन पुत्र फारूक निवासी इक्कड़ खुर्द थाना पथरी के बारे में जानकारी मिली कि हुसैन नाम का एक युवक जो कभी-कभी मृतक के साथ जुआ खेलता था। उसको मृतक की हत्या से पहले मृतक के साथ देखा गया था। उसी संदिग्ध के आधार पर अभियुक्त हुसैन पुत्र फारुख निवासी एकड़ खुर्द थाना पथरी से 27 अक्टूबर से पूछताछ करने पर उसने उस हत्याकांड को अंजाम देना  स्वीकार किया।  पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किए एक कुल्हाड़ी, ईंट, अभियुक्त का कुर्ता पजामा, नगदी व ताश की गड्डी बरामद कर ली गई। पकड़े गए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed