दीपावली पर्व को लेकर अग्निशमन की पूरी टीम मुस्तैद है।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – दीपावली का त्यौहार है ऐसे में लोग दीप, पटाके, फूलझडियां आदि जला कर इस पर्व को मनाते हैं। ऐसे में दीवाली पर्व पर शहर में आगजनी की घटनाएं ना हो इस को लेकर अग्निशमन पूरी तरह से मुस्तैद है।
बाजारों में भीड़ भाड़ जैसे माहौल में फायर की गाड़ियां खड़ी कर दी गई है अगर कोई आगजनी की घटना घटती है तो आसपास गाड़ियां फायर टैंक खड़े कर दिए गए है ताकि मौके पर ही फायर टैंक पहुंच सके।
अग्निशमन के अधिकारियों शिशुपाल नेगी ने बताया की आजकल दीपावली का पर्व है जगह-जगह बाजार में पटाखों की दुकान लगी हुई है और भीड़भाड़ का माहौल भी है पटाखों से आग लगने की घटनाएं ज्यादा बनी रहती हैं इसको लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं हमने अपने सभी टैंक फुल कर दिए हैं और बाइक पर भी अग्निशमन की टीम बाजारों में मुस्तैद रहेगी और लोगों को जागरूक भी किया है कि पटाखे जलाते समय ध्यान रखें ज्यादा दर्द आग लगने का खतरा जो भी झुग्गियों में बना रहता है वहां पर हमने जागरूक अभियान भी चला गए है सभी को आरती घटनाओं से बचना है और खुद को भी बचाना है इसलिए लोग पटाखे, दीपक, घर में जलाते हुए सभी का ध्यान रखें