ऐतिहासिक निर्मल विरक्त कुटिया गुरुद्वारे में गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार – बाबा सुखा सिंह करनाल वाले के देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारे पहुंचे और गुरु ग्रंथ साहब के आगे माथा टेका। इस अवसर पर ढाडी जत्था भाई सुरेंद्र सिंह अमृतसर वाले ने कथा सुना कर श्रद्धालुओं को निहाल किया व ज्ञानी शमशेर सिंह ने शब्द कीर्तन द्वारा गुरु नानक के जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर पोंटा साहब से आए बाबा लाडी ने कहा कि गुरु नानक देव के बताए मार्ग पर चलकर मनुष्य अपना जीवन सफल बना सकता है। बाबा पंडत ने कहा कि ऐतिहासिक गुरुद्वारे में प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार से धूमधाम के साथ गुरु नानक देव व अन्य गुरुओं का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें आस-पास के गांव वह शहर के सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं।
कार्यक्रम में उज्जल सिंह, सतपाल सिंह, मालक सिंह, सोनू सिंह, हरजोत सिंह, अनूप सिंह, तरनजीत सिंह, जुझार सिंह, गगनदीप सिंह, सुखदेव सिंह, लवली सिंह, लव शर्मा, विक्रम सिंह, लाहौरी सिंह, ज्ञानी अवतार सिंह, आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
वही ज्ञान गोदडी गुरद्वारा धरना स्थल पर भी प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि धरना स्थल पर प्रतिवर्ष पिछले 5 वर्षों से प्रकाश उत्सव व अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
उक्त धरना ऐतिहासिक ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे के लिए दिया जा रहा है जिस पर शासन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। हरजीत सिंह दुआ ने कहा कि जब तक गुरुद्वारे के लिए भूमि आवंटित नहीं होती है तब तक धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर जीत सिंह कुलवंत कौर गुरप्रीत सिंह सुभाष सिंह मनमोहन सिंह राजेंद्र सिंह रविंदर सिंह मनजीत सिंह सुरेंद्र सिंह सोहन सिंह सत्येंद्र सिंह आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।