दुकानदार ने छोड़ा कैमरे के भरोसे दुकान का गल्ला, चोर ने किया हाथ साफ।
हरिद्वार में एक चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद हुई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी में एक चोर ने कपड़े की दुकान पर हाथ साफ कर दिया। जिस वक्त दुकान पर कोई मौजूद नहीं था, उसी समय चोर ने मौका पाकर गल्ले से कैश उड़ा दिया।
सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि चोर दबे पांव दुकान में दाखिल होता है और फिर मौका देख कर गल्ले से कैश जेब में डालकर रफूचक्कर हो जाता है। दुकान के मालिक की तहरीर पर खड़खड़ी पुलिस चौकी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोर की तलाश में जुट चुकी है।