महिला खुद को आरबीआई अधिकारी बताकर करती थी ठगी। पुलिस ने किया ग़िरफ्तार।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report Jitendra kori 


हरिद्वार  –  हरिद्वार के ज्वालापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी से आरबीआई अधिकारी बनकर 7 लाख की ठगी करने वाली शातिर महिला को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पिछले साल सितंबर माह में महिला खुद को आरबीआई अधिकारी बताते हुए एसबीआई बैंक की डिस्पेंसरी हरिद्वार में स्थापित करने का झांसा देकर 7 लाख ठगे थे। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पूर्व में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ था जिसके बाद महिला की भूमिका प्रकाश में आई थी। इसके बाद पुलिस ने महिला को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने  बताया कि लोकेश कुमार निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर ने मनोज शर्मा और पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ एसबीआई बैंक की डिस्पेंसरी खुलवाने के नाम पर 7 लाख रूपए की ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया था। 
इस मामले में मनोज शर्मा पुत्र राजपाल निवासी मुजफ्फरनगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मनोज से जब पूछताछ की गई तो उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। जिसके बाद पुलिस ने अन्य कई और गंभीर धाराओं को बढ़ाया गया था। पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि यह गिरोह अक्सर लोगों को आरबीआई बैंक अधिकारी बनकर ठगने का काम करता रहता है। इसमें टीना उर्फ स्वेता पत्नी संदीप निवासी भजनपुरा उस्मानपुर उत्तर पूर्वी दिल्ली की  भूमिका सामने आई थी जो खुद को आरबीआई अधिकारी बनकर पीड़ित से मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed