दोस्तों के साथ गंगनहर में नहाने गया और हो गया था लापता, एसडीआरएफ ने बड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव

DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार- गर्मी का सीजन आते ही अधिक से अधिक लोग  उत्तराखंड घूमने आते हैं और उत्तराखंड की नदी नहरों और गंधेंरो में इस चिलचिलाती धूप में नहाने  के लिए लोग डूबकी लगाते हैं, लेकिन जिस तरह नदी, नहरों गधेंरो में नहाने वाले लोग नदियों में डूब रहे हैं। वह एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। आए दिन एक के बाद एक डूबने की घटनाएं हो रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग इन घटनाओं से सबक लेने को तैयार नहीं है। राज्य सरकार द्वारा लगातार चेतावनी बोर्ड लगाने के बावजूद भी लोग संवेदनशील क्षेत्रों में नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे अक्सर हादसे हो रहे हैं।
चार धाम यात्रा में लगने वाले पुलिस एवं एसडीआरएफ का अधिकांश समय इन नदी नालों में ही रेसक्यू अभियान में गुजर रहा है। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार गंगनहर का है जहां दोस्तों के साथ नहाने गया  युवक गंग नहर में डूब कर लापता हो गया। जिसका शव सोमवार को कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने बरामद किया है।
वहीं  एक दिन पूर्व रविवार को ही नैनीताल जिले के रामनगर कालाढूंगी क्षेत्र में कॉर्बेट फॉल में 2 छात्रों की डूबकर मौत हो गई थी। इसके अलावा कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। इन हादसों के बाद भी लोग चेतावनी वाले व संवेदनशील क्षेत्रों में नहाने से बाज़ नहीं आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *