ऐसा क्या हुआ जो हरक सिंह रावत के करीबी संजय चोपड़ा ने क्यों जोड़े पार्षदों के सामने हाथ
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haridwar Report News
हरिद्वार – रुड़की निगम में बैंडिंग जॉन को लेकर जबरदस्त हुआ हंगामा हंगामा इतना हुआ बबाल इतना बढ़ गया। कि वेंडरों के समर्थन में रुड़की नगर निगम पार्षदों ने भाजपा नेता संजय पर धावा बोल दिया मामला हाथापाई पर उतर आया लेकिन किसी तरह भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने हाथ जोड़कर मामले को शांत किया वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह संजय चौपड़ा रुड़की नगर निगम पार्षदो से हाथ जोड़ रहे हैं।
पार्षदों ने संजय चोपड़ा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया लेकिन जब पूछा गया तो संजय चौपड़ा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया संजय चौपड़ा ने कहां वेंडिंग जोन कार्य कमेटी में किसी को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है इसी तरह जो संजय चोपड़ा ने पार्षदों का गुस्सा शांत किया।आपको बता दे शहर में स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा कई जगह वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं