सड़क हादसे में पूरा परिवार तबाह, पति और बेटी की मौत, पत्नी, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल।
उत्तराखंड के रुड़की क्षेत्र से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है जहां सड़क हादसे में एक परिवार पूरी तरह से तबाह हो गया पति और बेटी की हादसे में मौत हो गई तो पत्नी और दो अन्य बच्चे जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहे हैं। पूरा परिवार बहन के घर भात देने के लिए जा रहे थे, तब यह हादसा हो गया, एक ही परिवार से पिता व एक बच्चे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। तथा पत्नी व दो बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
दरअसल गांव बेहबलपुर हंस वाला निवासी सलमान पत्नी रुखसाना व तीन बच्चों को मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपनी बहन के घर भात देने के लिए जा रहा था, जब मोटरसाइकिल सवार थाना कलियर क्षेत्र के इमली खेड़ा मार्ग पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी, असंतुलित होते हुए बाइक सवार वाहन की चपेट में आ गए।
जिससे मोटरसाइकिल सवार सलमान व उसकी पत्नी तथा तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां पर सलमान व उसकी पुत्री मिस्बा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। तथा गंभीर अवस्था के चलते दो बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। परिवार में एक साथ दो मौत होने से शोक व्याप्त है। पुलिस ने सलमान व मिस्बा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।