कालाढूंगी सीट कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा का तेज हुआ जनसंपर्क, सैंकड़ों युवाओं को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता
कालाढूंगी – विधानसभा चुनाव को अब काफी कम दिन बचे हैं, जिसके लिए सभी दल पूरे जोर-शोर से जुटा है, प्रत्याशी चुनाव प्रचार प्रसार में अपनी पूरी कोशिश से लगा हुआ है।
कालाढूंगी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा घर घर जाकर प्रचार प्रसार में लगे हुए है, महेश शर्मा ने चौपड़ा ज्यूली दोगड़ा सूर्या गांव लमजाला रानीबाग क्षेत्र में पहुंचकर जनसंपर्क किया।
इस दौरान महेश शर्मा ने सैकड़ों युवाओं को कांग्रेस पार्टी में शामिल कर युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता भी दिलाई। कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी महेश शर्मा ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी व किसानों की बदहाली के लिए मौजूदा भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है और कांग्रेस सत्ता हासिल करेगी।
इस दौरान भीमताल ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट ने कहा कि कालाढूंगी विधानसभा में पिछले 30 सालों से कोई कार्य नहीं हुआ हे। जो भी कार्य हुए हैं वो ग्राम पंचायत या जिला पंचायत द्वारा किए गए हैं। इस दौरान भीमताल ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट पूर्व जिला पंचायत सदस्य, संजय साह ग्राम प्रधान चौपड़ा, जीवन चंद्र ग्राम प्रधान ज्यूलि, शेखर भट्ट ज्येष्ठ प्रमुख, हिमांशु पांडे ग्राम प्रधान, भौरसा धर्मेंद्र शर्मा न्याय पंचायत अध्यक्ष, संदीप राणा क्षेत्र पंचायत सदस्य, मनीष गौनी, मनोज बिष्ट, गोविंद पलाडिया, कुंदन जीना, महेश भंडारी, पवन साह, ईश्वर गौनि, राजू सजवाण जीवन सूर्या, विशाल जीना और सूरज खाती मौजूद थे और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क किया।