खटीमा में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 30 कोरोना पॉजिटिव।
DevbumidigitalNews Uttarakhand khatima Report Pushkar Singh mahar
खटीमा – उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोरोना बम फूटा है। खटीमा में कोरोना की आई रिपोर्ट में तीस नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी 30 कोरोना संक्रमितों को उनके घरों पर ही आइसोलेट कर दवाई का वितरण की जा रही है।
वही खटीमा के कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। और साथ ही खटीमा भी में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जहां विगत पिछले 11 दिन में मात्र 36 मामले आए थे वही एक साथ 30 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 10 जनवरी को खटीमा में 257 संदिग्धों की rt-pcr जांच की गई थी, जिनकी आज रिपोर्ट आई है जिसमें 30 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी कोरोना संक्रमितो को घरों पर आइसोलेट कर दवाई का वितरण किया जा रहा है।
सभी कोरोना संक्रमितों में से किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा यूपी से आ रहे सभी यात्रियों का बॉर्डर पर ही कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।