विधायक शुक्ला ने गुरुद्वारे में 10 लाख की लागत से बने नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Kichha Report News Desk
किच्छा – मंगलवार को विधायक राजेश शुक्ला ने श्रीगुरुद्वारा सिंह सभा भगवानपुर में 10 लाख की लागत से बने नव-निर्मित भवन का लोकार्पण कर समाज को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि सर्व समाज के हितों की रक्षा और क्षेत्र का विकास करना ही उनका लक्ष्य है। समाज में बिना किसी भेदभाव से सभी विकास कार्यो को किया जा रहा है। गुरुद्वारा सिंह सभा कमेटी ने विधायक राजेश शुक्ला को भेंट स्वरूप सरोपा देकर आभार जताया।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विधायक शुक्ला ने कहा कि ‘सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के अपने वचन के अनुरूप ही भाजपा सरकार विकास कार्य कर रही है। सरकार की तमाम कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतारा गया है। जिनका लाभ आम जनता को मिल रहा है। किच्छा विकास के पथ पर अग्रसर है। यहां इन्टरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की स्वीकृति से लेकर मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण, बड़ी पानी की टंकी का निर्माण समेत अन्य विकासकारी योजनाएं गतिमान हैं। और पंतनगर विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा भी दिलाया गया है।