मंगलवार हादसों का दिन रहा, एक और गाड़ी खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत
DevbumidigitalNews Uttarakhand Kotdwar Report News Desk
कोटद्वार: मंगलवार की सुबह से ही लगातार हादसों की खबरें ही सामने आ रही हैं। पहले चंपावत टनकपुर मार्ग पर बरातियों से भरी बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें 14 लोगों की मौत की खबर मिली थी। उसके बाद कोटद्वार से तीन शिक्षकों की मौत की खबर मिली। जहां स्कूल जा रहे शिक्षकों की गाड़ी खाई में गिर गई।
जानकारी के अनुसार कोटद्वार से पांच शिक्षक अपने स्कूलों को जा रहे थे। मैक्स गाड़ी कोटद्वार से गुमखल की ओर जा रही थी, तभी दुगड्डा के पास फतेहपुर बैंड पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल तक पहुंचाया गया। बता दें कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
इन मृतकों में दो महिलाएं एवं एक पुरुष शामिल है। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि इस घटना से क्षेत्र में मातम का माहौल है। मंगलवार को सुबह से ही लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। चंपावत के बाद कोटद्वार से आई हादसे की खबर ने उत्तराखंड वासियों को शोक में डूबा दिया है।