पहाड़ों के सुदूरवर्ती गांव गांव तक पहुंचेगा कौशल विकास रथ, हरी झंडी दिखाकर कुमाऊं कमिश्नर ने रवाना किया रथ
DevbumidigitalNews Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – राज्य के अंदर कौशल विकास को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के इरादे से कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा शनिवार को कौशल विकास रथ निकाला गया। कौशल विकास रथ को हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि कौशल विकास के जरिए मैदान से लेकर पहाड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में युवा वर्ग को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार से जोड़ना सरकार का उद्देश्य है।
ऐसे में युवा जो बेरोजगार है और वह कौशल विकास के जरिए रोजगार से जुड़ना चाहते हैं, सबसे अधिक पर्यटन के क्षेत्र में युवा कौशल विकास ट्रेनिंग ले रहे हैं, कौशल विकास का रथ पिथौरागढ़ के सीमा क्षेत्र धारचूला तक जाकर वहां के युवाओं को कौशल विकास से जुड़ने के बारे में प्रेरित करेगा, जिसमें कौशल लोगों द्वारा उनको जागरूक किया जाएगा, जिसमें संबंधित क्षेत्र में आईटीआई के प्रिंसिपल और जिला सेवायोजन अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।