मोहन बिष्ट ने गौलापार के विभिन्न जगहों पर किया जनसंपर्क।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Golapar Report News Desk
लालकुआं – उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने आज लालकुआं विधानसभा के गौलापार क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जनता से जन संवाद कर भारतीय जनता पार्टी को वोट कर विजयी बनाने की अपील की।
भारी बारिश के बावजूद भी समर्थक और कार्यकर्ता पार्टी की सेवा एवं समर्पण से जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट और सहयोग की अपील कर रहे हैं।