मोहन सिंह बिष्ट ने डोर टू डोर जाकर किया जनता से जनसंपर्क।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Lalkuan Report News Desk
लालकुआं – उत्तराखंड में चुनाव को कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में सभी प्रत्याशीयो ने अपना अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है। ऐसे में लालकुआं से भाजपा के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट व उनके समर्थक डोर टू डोर जाकर जनता से भाजपा के लिए समर्थन व वोट की अपील कर रहे हैं।
प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने अपने समर्थको के साथ सतवाल कॉलोनी में नवीन सिंह बिष्ट, एकता विहार में हयात सिंह रावत और हरिपुर तुलाराम में कौस्तुभ आनंद के आवास में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया और 14 फरवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया, प्रचार करते हुए सहयोग और समर्थन मांगा।
जनसंपर्क के दौरान मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, “आप सभी जनता का मैं हृदय से आभार व्यक्त करते हैं जिस तरह आप सभी का मुझे समर्थन प्यार एवं सहयोग मिल रहा है मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी सेवा में कोई कमी नहीं छोडूंगा अपना पूरा जीवन आप सभी की सेवा में समर्पित किया है और हमेशा करूंगा।