पोस्टल बैलट के जरिए मतदान कराने हेतु दूरस्थ क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
DevbumidigitalNews Uttarakhand lohaghat Report Pushkar Singh mahar
लोहाघाट : चम्पावत जनपद की लोहाघाट विधानसभा में आज गुरुवार के दिन मौसम खराब होने के बावजूद भी लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं का घर घर जाकर पोस्टल बैलट के जरिए मतदान कराने के लिए विधानसभा के दूरस्थ सीमन्त क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना करना शुरू कर दिया गया है।
पोलिंग पार्टियों के दूरस्थ सीमन्त क्षेत्रों के लिए रवाना होने से पूर्व सभी कर्मचारियों को कोराना कि बूस्टर डोज लगाई गई।
लोहाघाट की निर्वाचन आर ओ एसडीएम रिंकू बिष्ट ने मीडिया को बताया कि घर घर जाकर बुजुर्गों एवं दिव्यांग जनों का पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराने के लिए लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में 48 टीमें बनाई गई हैं, जिनमें से 10 पोलिंग पार्टियों को आज सबसे दूरस्थ क्षेत्रों के लिए रवाना कर दिया गया है वही पूरे विधानसभा क्षेत्र में 418 दिव्यांग व 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग मतदाता हैं।
जिनका पोलिंग पार्टियां घर-घर जाकर मतदान कराएंगी और यह अभियान 6 फरवरी तक चलेगा, सभी पोलिंग पार्टियों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं हालांकि लोहाघाट में मौसम खराब होने व बारिश होने के कारण पोलिंग पार्टी को रवाना होने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, परन्तु मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाये रखने के उद्देश्य से हमारी पोलिंग पार्टियां इस कड़ाके की ठंड में भी सफल मतदान के उद्देश्य की पूर्ति हेतू निकल रही है।