नैनीताल झील से बरामद हुआ एक शव, मृतक के भाई ने कहा…आप ही कर दो अंतिम संस्कार!

DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk

नैनीताल:  मंगलवार की सुबह  नैनी झील में एक बार फिर एक शव बरामद हुआ है। शव बरामद होने के बाद से सरोवर नगरी में हड़कंप मच गया है। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने झील के किनारे पहुंचकर शव को बाहर निकाला। शव की छानबीन करने पर मृतक की जेब से मोबाइल फोन मिला है। जिससे उसकी पहचान हो पाई है। अभी मौत के कारणों पता नहीं चल पाया हैं  पुलिस जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे नैनीताल स्थित तल्लीताल डांठ के पास कुछ राहगीरों को झील में शव दिखा। जिसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर एसआई त्रिवेणी जोशी अपनी टीम के साथ पहुंचे। दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड के विपिन, मनोज भट्ट और अन्य कर्मी भी आ गए
पुलिस ने नाव की मदद लेकर शव को फांसी गधेरा क्षेत्र में झील से बाहर निकाला। बता दें कि मृतक के कपड़ों की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से मोबाइल बरामद हुआ। युवक की पहचान राहुल पुत्र गरीब दास निवासी दुर्गापुर हरिनगर के रूप में हुई है। एसआई त्रिवेणी जोशी ने जानकारी दी और बताया कि मृतक के परिवार वालों को इसकी जानकारी दी गई है। फिलहाल मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लग पाएगा।
वहीं जब पुलिस ने मृतक के मोबाइल से एक नंबर पर कॉल लगाया तो युवक ने खुद को भरतपुर राजस्थान निवासी मृतक का भाई बताया। उसने कहा कि भाई कुछ दिन पहले घर से भाग गया था। आप लोग उसका खुद ही अंतिम संस्कार कर दो। फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। बताया जा रहा है कि मृतक शादी विवाह में ढोल बजाने का काम करता था। यह हादसा है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed