जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में देवभूमि का एक और जवान शहीद
देश की रक्षा करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में नैनीताल जिले का एक जवान शहीद हो गया है। जवान का नाम संजय बिष्ट है, जो की रातीघाट का रहने वाला है, वहीं सूचना मिलने पर पूरे गांव में मातम का माहौल है, संजय बिष्ट जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात थे और आज आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं।
वहीं उनकी शहादत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, नैनीताल विधायक सरिता आर्या, डीएम नैनीताल वंदना सिंह समेत तमाम लोगों ने दुख प्रकट किया है और उनके परिजनों के प्रति गहरी सवेदना व्यक्त की हैं।