DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा और तल्लीताल पुलिस टीम द्वारा बुधवार को नगर के तल्लीताल क्षेत्र में गाइडों का सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसके तहत पुलिस द्वारा 30 गाइडों का सत्यापन किया गया।
बता दें की नगर में बीते कई समय से लगातार पुलिस को अवैध और बिना लाइसेंस के गाइडिंग कर रहे लोगों की शिकायत मिल रही थी। जिसको मद्देनजर रखते हुए चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा और तल्लीताल पुलिस टीम द्वारा बुधवार को अभियान चलाकर 30 गाइडों का सत्यापन किया गया।
एसओ रोहिताश सिह सागर ने बताया कि तल्लीताल क्षेत्र में अभियान चलाकर 30 गाइडों का सत्यापन किया गया।