डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार व्यापारी की मौत
DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल- उत्तराखंड के नैनीताल जिले के अल्मोडा़-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में बाइक सवार व्यापारी की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई मृतक सुयालबाडी़ क्षेत्र में रेस्टोरेंट चलाते थे।
प्राप्त समाचार के मुताबिक सुयालबाडी़ क्षेत्र निवासी व्यापारी नवीन सुयाल (38) पुत्र टीका राम सुयाल अपनी बाइक से किसी कार्य से अल्मोडा़ की ओर जा रहे थे। हाईवे पर नैनीपुल बाजार क्षेत्र में पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे डंपर की चपेट में आ गए। हादसे में नवीन गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन फानन में गंभीर रुप से घायल व्यापारी को निजी वाहन से सीएचसी सुयालबाडी़ ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। नाजुक हालत में उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया पर रास्ते में ही नवीन ने दम तोड़ दिया।
हादसे में व्यापारी की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों के अनुसार नवीन बेहद मिलनसार स्वभाव का थे। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।