कमिश्नर दीपक रावत ने किया औचक निरीक्षण, भू माफियाओं में मचा हड़कंप।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
हल्द्वानी – मंडल स्तर पर भू माफियाओं के खिलाफ कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत बड़ी कार्रवाई की है, नैनीताल के दूरस्थ तहसील धारी क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा पतलिया में किये गए अवैध कब्जे का कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज राजस्व और वन विभाग की टीम के साथ औचक निरीक्षण किया।
कमिश्नर दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान तहसील धारी के पतलिया में भूमाफियाओं का अवैध कब्जा व अवैध तारबाड, को हटाने के लिए उनके द्वारा पटवारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बेनाप भूमि पर जो भूमाफियाओं द्वारा अवैध खनन किया गया, उसका तत्काल चालान करने के निर्देश देते हुये चालान की राशि भी जल्द उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
कमिश्नर दीपक रावत ने बेनाप कि कितनी भूमि में अवैध कब्जा किया गया है, उसका लाल कलर से डी-मार्क करते रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, कमिश्नर ने अवैध पेड़ कटान के सम्बन्ध मे डीएफओ, रेंजर एवम राजस्व विभाग को शीघ्र सही-सही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिए है कि जो भी आज मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया है एवं इस दौरान जो राजस्व भूमि पर अवैध निर्माण, अवैध पेड़ों की कटान, अवैध खनन पाया गया है, उसकी एक सप्ताह में सटीक आकलन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें यदि इसके उपरांत रिपोर्ट में कोई खामियां पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।