लगातार हो रही बारिश से धारी ब्लॉक के नौबन और खोल्टा में ख़तरा, प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

धारी क्षेत्र में बीते दिन से हो रही बारिश से धारी ब्लॉक के ग्रामसभा देवनगर के तोक नौबन और खोल्टा में अधिक बारिश के चलते 10 परिवारों के मकानों को ख़तरा बन गया है। वही बारिश से ग्रामीणों के भवन के पास और खेतो में मलुवा आ गया है। जिस कारण खीमानन्द, नंदाबल्लभ, हरीश चद्र भैरव दत्त, कलावाती देवी, पूरन चंद्र आनंदबल्लभ, हिमांशु ब्रजवासी के मकानों को नुकसान की सम्भावना बनी हुई है।
विधायक कैड़ा जिला प्रशासन के अधिकारियों को फोन कर कहा जिन जिन ग्रामीणों को नुकसान हुआ है वहां टीम भेज कर ग्रामीणों को हुए नुकसान का आकलन कर मुवावजा देने के निर्देश दिए है। साथ ही विधायक कैड़ा ने अधिकारियों से भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ भीमताल में जहाँ भी बारिश से नुकसान हुआ है, उस नुकसान का आकलन करने को कहा है।
वहीं उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा से मिली जानकारी के अनुसार अभी किसी मकान में मलवा नहीं आया है। लेकिन खेतो में मलवा आने से फसलों को नुकसान पहुँचा है। साथ ही सभी परिवारों को एहतियातन तौर पर पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय में रहने के निर्देश दिए है। वहीं मौके के लिए टीम रवाना हो गयी है, उन्होंने बताया प्रशासन हर तरीके से प्रभावितों के साथ है और इस मामले में एहतियात बरती जा रही है दोनों तोक प्रभावितों को नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *