आपदा में भी वंदे मातरम ग्रुप पीछे नहीं रहा आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंची टीम
DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – हाल ही के दिनों में उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के काफी क्षेत्रों में आई आपदा से भारी नुकसान हुआ था।
वन्देमातरम ग्रुप के सदस्यों ने शनिवार को आपदाग्रस्त क्षेत्र तल्ला रामगढ़, झुतिया, बाराकोट, शकुना गांव में जाकर इन गाँवों का दौरा किया ।
इस आपदा में जो लोगों के घर बह गए, क्षतिग्रस्त हुए, खेत बह गए, जिन जिन परिवारों का जान माल में नुकसान हुआ है। उन सबके पास जाकर उनके प्रति संवेदनाये प्रकट की और वन्देमातरम ग्रुप के सदस्यों ने जरूरतमंदों को राशन कीट वितरित की।
इस दौरान शैलेन्द्र सिंह दानू, गौरव पांडे, पृथ्वी राज सिंह, योगेन्द्र रौतेला, ज़िला पंचायत सदस्य कमलेश बिष्ट, हरीओम, धीरज शर्मा, सचिन नेगी, ग्राम प्रधान दीपा नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।