गरमपानी के पास एक कार नदी में समाई, चालक की दर्दनाक मौत।
सोमवार सुबह-सुबह नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। नैनीताल के गरमपानी में एक कार खाई में समा गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की जा रही है।
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह करीब 7 बजे एक कार गरमपानी के पास खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिली तो पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार चालक के शव बाहर निकाला।
चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार ने बताया कि एक कार नदी में गिरी है। फिलहाल पुलिस चालक की शिनाख्त में जुटी है।