32 यात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत, 22 लोग गंभीर रूप से घायल। डीएम ने जाना घायलों का हाल-चाल।

हल्द्वानी– नैनीताल से कालाढूंगी लौट रही एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई बस में 32 लोग सवार थे जिनमें से 7 लोगों की मौत हो गई है 22 अन्य लोग जो गंभीर रूप से घायल हैं उनको इलाज के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बाकी अन्य 03 घायल जिनको हल्की चोटे आई हैं। उनका प्राथमिक उपचार किया गया है यह पूरा मामला मंगोली के पास घटगड़ का है जब हरियाणा के हिसार जिले की एक स्कूल बस स्कूल के स्टाफ को लेकर नैनीताल से कालाढूंगी की ओर आ रही थी कि अचानक बस का नियंत्रण खो गया और अचानक बस गहरी खाई में गिर गई।
जिसमें बैठे 32 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलने पर कालाढूंगी थाना पुलिस, एसडीआरएफ, एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा, एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली, एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा, सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र धोनी, एसपी सिटी हरबंश सिंह समेत पूरा पुलिस प्रशासन पहुंच गया, जहां पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया 22 घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है,  जिसमें से कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है वहीं इस घटना में 7 लोगों की मौत हुई है ।
देर रात जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया, इसके बाद वह सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंची और उन्होंने गंभीर रूप से घायलों का हाल-चाल जाना।
 मीडिया से बात करते हैं उन्होंने बताया कि जो भी घायल सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में है उनका इलाज चल रहा है डॉक्टर्स से सभी घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज दिए जाने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं। घटना में 7 लोगो की मौत हुई है, उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर घायलों को हायर सेंटर भी रेफर किया जाएगा।
डीएम ने कहा सड़क हादसा किस वजह से हुआ है इसका पता लगाया जा रहा है,  इसकी जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने होंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल जिला प्रशासन की प्राथमिकता घायलों को बेहतर इलाज देना है।
फिलहाल इस समय सुशीला तिवारी अस्पताल में 22 गंभीर रूप से घायल मरीज भर्ती हैं, वहीं इस दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हुई,
सुशीला तिवारी अस्पताल में घायलों को भर्ती करवाने के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, तहसीलदार सचिन कुमार, कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसएसआई विजय मेहता, एसआई रविन्द्र राणा, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अरुण जोशी, जनसंपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती एवं हल्द्वानी तहसील और पुलिस स्टाफ आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed