15 जून को भवाली अल्मोड़ा मार्ग पर नहीं चलेंगे भारी वाहन, ये है कारण
DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल- विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के स्थापना दिवस 15 जून को मनाया जाता है, लिहाजा 15 जून को भारी वाहनों को रोके जाने का निर्णय लिया गया है, मंदिर समिति पुलिस और प्रशासन की बैठक के बाद भारी वाहनों को वाया भीमताल खुटानी से क्वारब और अल्मोड़ा की तरफ से आने वाले वाहनों को क्वारब से खुटानी भीमताल भेजा जाएगा।
अनुमान लगाया जा रहा है कि कैंची धाम के स्थापना दिवस पर
इस वर्ष डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु 15 जून को कैंची धाम पहुंच सकते हैं लिहाजा प्रशासन ने यातायात और पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं भवाली पालिका मैदान में पार्किंग बनाने के लिए कहा गया है ।