कुमाऊं कमिश्नर ने जलजीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यों के प्रगति की समीक्षा की, दिए निर्देश काम हो रहा है या नहीं निरीक्षण कर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराएं
हल्द्वानी: कुमाऊं मण्डलायुक्त दीपक रावत ने गुरूवार को कुमाऊं मण्डल में जलजीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। कुमाऊं कमिश्नर ने मुख्य अभियंता जल निगम सुजीत कुमार विकास को निर्देश दिये कि कुमांऊ मण्डल में जलजीवन मिशन के अन्तर्गत जितने भी कार्य संचालित हो रहे है उन कार्यों की नियमित अधिकारियों द्वारा मानिटरिंग के साथ ही स्थलीय निरीक्षण कर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी कराई जाए। उन्होंने कहा कार्यों की मानिटरिंग के लिए रोस्टर तैयार करने के भी निर्देश दिये।
आयुक्त ने कुमाऊं मण्डल में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत योजनाओं के काफी टेंडर ना होने के कारण कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मुख्य अभियंता जल निगम को निर्देश दिये कि टेंडर प्रक्रिया तत्काल कर समयावधि में कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य अभियंता जल निगम सुजीत कुमार ने बताया कि कुमाऊं मण्डल में 6,42,130 पानी के कनेक्शन का लक्ष्य दिया गया है। इसके सापेक्ष 4,49,166 लोगों को पानी का कनेक्शन दे दिया गया है तथा 1,92,964 पानी का कनेक्शन दिया जाना शेष है। कुमाऊं मण्डल में लक्ष्य के सापेक्ष 69.94 प्रतिशत लोगों को पानी के कनेक्शन दिये गये है।
जनपद नैनीताल में लक्ष्य के सापेक्ष 64.29 प्रतिशत लोगों को कनेक्शन दिये गये है। उन्होंने बताया कि कुमांऊ मण्डल के 8062 विद्यालयों में पानी के कनेक्शन का लक्ष्य दिया गया है जिसके सापेक्ष 8001 कनेक्शन दे दिये गये है अवशेष 61 है। इसी प्रकार आंगनबाडी केन्द्रो पर 6732 के सापेक्ष 6719 केन्द्रों पर कनेक्शन दिया गया है बाकि 13 केन्द्रों पर कनेक्शन देना शेष है जिन पर कार्रवाई गतिमान है।