आरटीओ प्रवर्तन टीम ने जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर नो पार्किंग जोन में खड़े 237 वाहनों के काटे चालान।
जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में हल्द्वानी एवं नैनीताल में चिन्हित नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग द्वारा दिनांक 23 एवं 24. 04.2024 को हल्द्वानी नगर एवं नैनीताल नगर में सधन प्रवर्तन कार्रवाई की गयी, आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर की टीम ने कुल 237 वाहनों के चालान किये।
सभी प्रवर्तन दलों को लगातार नो पार्किंग जोन में प्रवर्तन कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत सड़क किनारे खड़े सभी स्कूल बसों, रोडवेज सहित अन्य बसें एवं भार वाहनों को चालान के साथ-साथ हटाया भी गया है। आगे भी लगातार कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।