भारी बारिश का कहर, कार के ऊपर गिरा मलवा, 4 लोग घायल, एक गंभीर, हाईवे भी बंद
नैनीताल- नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बरसात हो रही है, इस समय बड़ी खबर गरमपानी के पास से आ रही है जहां कार से यूपी निवासी चार लोग पहाड़ की तरफ जा रहे थे कि अचानक कार में मलवा गिर गया।
जिससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है, साथ ही मलबा आने से भवाली अल्मोड़ा हाईवे भी बंद हो गया है। उधर दूसरी तरफ भारी बरसात की वजह से ही नाले में बहने से एसएसपी कार्यालय में तैनात एक होमगार्ड की मौत भी हुई है।