जल जीवन मिशन के तहत निर्माण कार्यों में खामियां मिलने पर अधिकारी एव कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश।

नैनीताल: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार नैनीताल जिले में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन जिसके तहत जिले वासियों को जल आपूर्ति हेतु हर घर नल लगाने के गतिमान निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए समीक्षा बैठक ली।
समीक्षा बैठक में नैनीताल जिले में 1027 करोड़ की योजना से प्रथम फेस के बाद 586 द्वितीय फेस के स्वीकृत कार्य किए जाने हैं जिलाधिकारी ने जल संस्थान, जल निगम एव कार्यदायी संस्था को कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्वता एव गुणवत्ता के साथ ही मानकों के अनुरूप संबंधित अधिकारियों एव कार्यदायी संस्था को कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा यदि कार्यों में किसी प्रकार की खामियां पाई गई तो संबंधित अधिकारी एव कार्यदायी संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने उप जिलाधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता की स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए कहां क्या कार्य मानकों के आधार पर किया जा रहा है या नहीं यदि मानकों के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है तो ऐसे संबंधित विभाग एवं कार्यदायी संस्था के खिलाफ एफ आई आर करना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान जल संस्थान जल निगम ने बताया कि कार्य के दौरान वन भूमि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जल जीवन मिशन के कार्यों प्रभावित हो रहे हो रहे है । जिस पर जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों ऐसे स्थानों पर कार्य न रोकने के निर्देश दिए।
अधिशासी अभियंता पेयजल जल निगम जी एस तोमर ने बताया की जनपद मे जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 1153 करोड की धनराशि से 989 कार्य योजना पर कार्य किया जाना जिसके तहत 493 पर कार्य पूर्ण कर लिया गया, 275 मै कार्य गतिमान है, शेष 22 जलनिगम एव 187 जल सस्थान के कार्यो मै टेंडर प्रक्रिया गतिमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed