झील विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण के दो भवनों को ध्वस्त किया

DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk 

नैनीताल – हाइकोर्ट के आदेशों के बावजूद भी नगर में अवैध निर्माण का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। निर्माण का कार्य आधे से अधिक हो गया था और झील विकास प्राधिकरण गहरी नींद में सोया हुआ था लेकिन अब प्राधिकरण की नींद खुल गई है और नगर में अवैध निर्माण भवनों का ध्वस्तीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। 
मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने नगर के मल्लीताल स्थित भोटिया बैंड के समीप रामा कॉटेज में हो रहें अवैध निर्माण के दो भवनों को ध्वस्त कर दिया गया। इस बीच स्थानीय लोगों और प्राधिकरण टीम के बीच जमकर गहमा गहमी हुई और एक युवक ने रोष में आकर अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल कर आत्मदाह का प्रयास करने लगा लेकिन इस बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल युवक को पकड़कर और समझा बुझाकर आत्मघाती कदम उठाने से रोक लिया।


 इस दौरान युवक ने बताया कि बीते वर्ष ही उसने मकान को सभी दस्तावेजोों के साथ क्षेत्र में बनाया था, लेकिन प्राधिकरण की टीम द्वारा उनके मकान को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा काट दिया। इस बीच क्षेत्रवासियों के समर्थन में पूर्व विधायक सरिता आर्य भी पहुँच गई और क्षेत्रवासियों को अपना समर्थन दिया। 


इस दौरान प्राधिकरण जेई कमल जोशी ने बताया कि रामा कॉटेज के क्षेत्र में जाहिद, अमीर अहमद, शाजिद, फैजल, गोपुली देवी, फारूख, अफसार, तबस्सुम, अबरार, यामीन, रियाजुद्दीन, कुसुम चंद्रवंशी को पूर्व में ही प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया था। उसके बावजूद निर्माणकरियों ने अवैध निर्माण को ध्वस्त नहीं किया जिसके बाद प्रधिकरण टीम द्वारा स्वयं ही अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण किया गया। और आगे भी ध्वस्तीकरण कार्य किया जएगा।


इस दौरान प्राधिकरण टीम में सतीश चौहान, सीएम साह, पूरन तिवारी, महेश जोशी व इरशाद हुसैन व  पुलिस बल में एसआई हरीश सिंह, पूजा मेहरा, जयप्रकाश सिंह, ललित कांडपाल, छाया सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed