पूजा अर्चना कर विधिवत मां नंदा सुनंदा महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – 119 वें मां नंदा सुनंदा महोत्सव लेकर राम सेवक सभा में तैयारियां शुरू हो चुकी है। बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी महोत्सव को सादगी के साथ मनाया जाएगा। लेकिन इस वर्ष कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए मन्दिर परिसर में भक्तों को माँ नंदा सुनंदा के दर्शन कराए जाएंगे। शनिवार को राम सेवक सभा में मुख्य अतिथि डीआईजी आनन्द नीलेश भरणे की मौजूदगी में भगवती प्रसाद जोशी द्वारा पूजा अर्चना कर विधिवत महोत्सव का शुभारंभ किया।
जिसके बाद बाल कलाकरों ने गणेश वंदना और नन्दा स्तुति पाठ किया। साथ ही कोटाबाग से आई अर्चना भट्ट ने राधा कृष्ण को समर्पित एक गीत गया।
बता दें कि 11 सितंबर से माँ नंदा सुनंदा महोत्सव सादगी पूर्वक शुभारंभ हो चुका है जिसमें महोत्सव के प्रथम दिन मूर्ति निर्माण हेतु कदली वृक्ष के लिए राम सेवक सभा के दल को डीआईजी आनन्द नीलेश भरणे व उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने देर सांय भगवती प्रसाद जोशी, भीम सिंह कार्की, मुकेश जोशी, भुवन बिष्ट पांच श्रदालुओं का दल को ध्वज के साथ ज्योलिकोट साडियाताल के लिए रवाना किया।
इस दौरान छोलिया दल ने रामसेवक प्रांगण में कुमाउॅनी संस्कृति की झलक दिखाई जिसके बाद छोलिया दल भी कदली वृक्ष हेतु रवाना हो गया।
जहां से रविवार को दोपहर बाद नगर तल्लीताल स्थित वैष्णो देवी मंदिर लाया जाएगा जहां पर पूजा अर्चना कर सूखाताल ले जाया जाएगा और वहां भी पूजा कर कदली वृक्ष का नैना देवी मंदिर परिसर में स्वागत कर पूजा की जाएगी जिसके बाद मूर्ति का निर्माण होगा।
इस दौरान रामसेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि कोविड नियमों का पालन करते हुए एक बार में 20 लोगों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा, दर्शन करने के बाद ठंडी सड़क से भक्त बाहर निकलेंगे। तथा पंचारती के दौरान मंदिर में भक्तों की भीड़ ना लगे इसलिए नगर के तल्लीताल, चार्ट पार्क मॉल रोड राम सेवक सभा प्रांगण में बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी साथ ही ताल चैनल के माध्यम से महोत्सव का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। बताया कि इस वर्ष भी महाभण्डारे का आयोजन नहीं होगा।
एसडीएम प्रतीक जैन ने बताया कि महोत्सव के दौरान सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए है मंदिर परिसर में भक्तों को 20 की संख्या में भेजा जाएगा और कोविड के नियमो का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा।
इस दौरान एसडीएम प्रतीक जैन, पूर्व विधायक सरिता आर्य,पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल,अध्यक्ष मनोज साह, भीम सिंह कार्की,मुकेश जोशी,देवेन्द्र लाल साह, विमल चौधरी,राजेंद्र बजेठा,ललित तिवारी,रोहित विक्रम जोशी, किशन नेगी,मनोहर लाल साह, कैलाश बोरा,किशन गुरानी,विमल चौधरी,मारुति साह,मिथलेश पांडे,सरस्वती खेतवाल आदि मौजूद रहे।