मल्लीताल पुलिस ने 3.90 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं

DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल –  नैनीताल में पुलिस द्वारा लगातार नशे के प्रति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बावजूद इसके भी नगर में नशे की अवैध तस्करी करने वालो के हौसले बुलंद होते जा रहे है। वहीं मंगलवार की देर रात मल्लीताल पुलिस ने 3.90 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। जिसे न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसआई नितिन बहुगुणा  टीम के साथ नगर के मल्लीताल स्थित अयारपाटा क्षेत्र पर गश्त में थे। तभी उन्होंने पर्दाधारा क्षेत्र में एक युवक को मोटरसाइकिल संख्या यूके 06 एल 7356 से मल्लीताल की तरफ से आते देखा युवक पुलिस को देख घबरा कर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और युवक की तलाशी ली तो युवक के पास से 3.90 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि नमूना भटपुरी बरहनी थाना बाजपुर निवासी संजय कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed