बच्चे के साथ मायके से गायब हुई महिला को नैनीताल पुलिस ने एक होटल से बरामद किया।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report Seema Nath
नैनीताल – बीते 11 सितंबर को अपने मायके से गायब हुई महिला को दिल्ली पुलिस की सूचना पर नैनीताल पुलिस ने ज़ू रोड स्थित एक होटल से बरामद कर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के सागरपुर साउथ वेस्ट निवासी महिला कुछ दिन पहले अपने पति से झगड़ा कर अपने 4 साल के बच्चे के साथ अपने मायके चली गई। जिसके बाद महिला किसी को बताए बिना दिल्ली निवासी अपने प्रेमी के साथ भाग कर नैनीताल आ गई। बेटी और बच्चे को घर में ना पाकर महिला के मायके वालों ने उसको ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया जिसके बाद परिजनों ने 12 सितंबर को सागरपुर थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस को जांच में महिला की लोकेशन पहले काठगोदाम और बाद में नैनीताल मिली। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने नैनीताल तल्लीताल पुलिस से संपर्क कर महिला की तलाश करने को कहा। बुधवार की सुबह तल्लीताल पुलिस के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा ने महिला को उसके प्रेमी के साथ नगर के जू रोड स्थित एक होटल से बरामद कर महिला सहित उसके बच्चे को दिल्ली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।