जंगल घास लेने गई महिला को हाथी ने पटक – पटक कर मार डाला

नैनीताल जिले में पिछले कुछ दिनों से हाथियों की आबादी की ओर चहल कदमी तेजी से बढ़ती जा रही है, यहां रामनगर के टेढ़ा गांव में एक महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि महिला अपने घर से जंगल की ओर घास लेने जा रही थी। हादसे में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, टेढ़ा गांव निवासी 45 वर्षीय अनीता देवी पत्नी जसपाल शाम करीब साढ़े चार बजे जंगल की ओर जा रही थी। तभी वहां अचानक हाथी आ गया और महिला को दौड़ा दिया। महिला भाग पाती तब तक हाथी ने उसे पटक दिया और उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं वन विभाग ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
गांव टेड़ा निवासी जसपाल सिंह की पत्नी अनीता देवी (45 वर्ष) गांव की अन्य महिलाओं के साथ पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई थी बताया जा रहा है कि जंगल से लौटते समय गांव से 150 मीटर की दूरी पर अनीता के साथ की महिलाएं थोड़ा आगे निकल गई थी। अचानक महिला के सामने हाथी का झुंड आ गया।
अपने सामने हाथी को देखकर घबराई अनीता जान बचाने के लिए भागने लगी तो हाथी ने उसे सूंड़ से पकड़कर नीचे पटक दिया। महिला के सीने पर पैर रखकर हाथी आगे निकल गया। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला को रामनगर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी अस्पताल पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी देते हुए वन प्रभाग रामनगर के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि मौके पर वन कर्मियों की गस्त भेज दी गई है,
साथ ही ग्रामीणों से अकेले क्षेत्र में ना जाने की अपील की गई है, उन्होंने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की गई, तथा वन विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed