दो दिन पूर्व नैनी झील में मिले युवक के शव की आज तीसरे दिन हुई शिनाख्त।
नैनीताल झील में बीते दो दिन एक युवक का शव बरामद हुआ था। आज तीसरे दिन शव की शिनाख्त हो गई है। तल्लीताल के थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने बताया कि मृतक की शिनाख्त 32 वर्षीय दीपक बिष्ट पुत्र नारायण सिंह बिष्ट निवासी रानीखेत अल्मोड़ा के रूप में हुई है।
पता चला है कि मृतक मूल रूप से रानीखेत के पास ताड़ीखेत विकास खंड के ग्राम द्यूड़ी का निवासी था। उसके पिता ने बताया कि दीपक काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इन दिनों उनका हिम्मतपुर हल्द्वानी में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास घर के निर्माण का कार्य चल रहा है। वह वहीं था, लेकिन रक्षाबंधन के दिन कहीं चला गया था। तब से उसकी तलाश की जा रही थी। मीडिया में उसकी फोटो देखने के बाद वह नैनीताल पहुंचे और शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सोंपने की प्रक्रिया की जा रही है।