मां नंदा सुनंदा की मूर्ति को भक्तों के दर्शन के लिए नयना देवी दरबार को खोला गया। 

DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report Seema Nath
नैनीताल –  नन्दा देवी महोत्सव के अंतर्गत माँ नन्दा सुनन्दा की केले के तने से तैयार मूर्ति को ब्रह्ममूर्त में प्राण प्रतिष्ठा कर पुण्यवाचन, कलश स्थापना, माता का श्रंगार समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही शांति और कल्याण की कामना कर मां नंदा सुनंदा की मूर्ति को भक्तों के दर्शन के लिए नयना देवी दरबार को खोला गया।
सुबह तीन बजे से पांच तक भगवती प्रसाद जोशी के नेतृत्व में विमल साह ने सपरिवार पूजा अर्चना की जिसके बाद महिलाओं द्वारा मन्दिर परिसर में भजन कीर्तन किए गए।
मंगलवार को नंदाष्टमी पर भक्तों का सुबह 6 बजे से ही मन्दिर परिसर पर आना शुरू हो गया था जो कि देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्रों व अन्य शहरों से भक्त माता के दर्शन के लिए मन्दिर पहुँचें।
भक्तों को कोविड गाइडलाइन के अनुसार  मन्दिर में प्रवेश देकर माता के दर्शन कराए गए जिसमें भक्तों को एक समय मे 20 की संख्या में भक्तों को मन्दिर परिसर में प्रवेश दिया गया जिसके चलते नयना देवी मंदिर से पन्त पार्क तक भक्तों की लंबी कतार लगी रही। इस दौरान मन्दिर परिसर व बाहर पुलिस प्रशासन भी भक्तों को कोविड के नियमों का पालन कराती नजर आई।
वहीं नगरवासियों को माता के दर्शन करवाने के लिए नगर के चार स्थानों तल्लीताल गांधी चौक, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड, रामसेवक सभा व गुरुद्वारे पर लाइव प्रसारण के लिए बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed