चोर ने तहसील परिसर से राजस्व दस्तावेज की चोरी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – सरकारी राजस्व अभिलेखों पर चोरों का हाथ साफ करना कई तरह के सवाल खड़े करती है। नैनीताल के तहसील परिसर में चोरों ने रिकॉर्ड रूम में घुसकर फाइल चुरा ली। जिसमें जमीनों के दाखिल खारिज एवं राजस्व अभिलेखों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज थी। तहसील परिसर में चोरी होने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तहसील के चौकीदार महेश चंद्र ने बताया है कि बुधवार रात उसे तहसील परिसर में किसी के होने का आभास हुआ।
जब उसने रिकॉर्ड रूम के पास जाकर खिड़की से झांक कर देखा तो उसे कमरे के अंदर कोई दिखा। इसके बाद उसने तहसील के अन्य कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। जब तक कर्मचारी वहां पहुंचे चोर वहां से भाग चुका था। वहीं रिकॉर्ड रूम की आलमारी खुली हुई थी और पीछे का दरवाजा भी टूटा हुआ था।
जांच की गई तो पाया कि तहसील का आर-6 रजिस्टर नदारद है। तहसीलदार नवाजिश खलिक ने बताया कि चोरी हुए रजिस्टर में महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इसके खिलाफ तल्लीताल थाने में तहरीर दी गई है। वहीं, एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *