फड़ लगाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े। बात हाथापाई तक जा पहुंची।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल –  शहर के मल्लीताल पंतपार्क क्षेत्र में फड़ लगाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों के बीच बात हाथापाई तक जा पहुंच गई। इस दौरान अन्य कारोबारियों ने किसी तरह मामले को शांत करवाया गया।
बता दें कि नगरपालिका के आदेशों पर मल्लीताल पंत पार्क पर केवल 121 लोगों को फड़ लगाने की अनुमति दी गई है। इसके बावजूद भी फड़ कारोबारियों द्वारा लगातार आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है। कारोबारियों द्वारा सुबह से ही पंत पार्क में फड़ लगाई जा रही है। इतना ही नहीं निर्धारित संख्या से ज्यादा फड़ लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते सोमवार को वैध फड़ कारोबारियों ने हंगामा काट दिया। जिसके चलते मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। वहीं दो पक्षों के बीच कहासुनी  इतनी बढ़ गई की बात हाथापाई तक जा पहुंची जिसके बाद अन्य फड़ कारोबारियों ने किसी तरह मामले को शांत करवाया।
इस दौरान फड़ कारोबारियों ने नगरपालिका पर आरोप लगाते हुए कहा पालिका फड़ कारोबारियों की तरफ देखा नहीं जा रहा है फड़ व्यापारियों के प्रति लापरवाही बरती जा रही हैं। जिसके चलते कई संपन्न और नौकरी वाले लोग भी पंत पार्क पर अवैध रूप से फड़ लगाकर बैठ रहें हैं और गरीबों का हक मार रहे हैं।
कहा की पालिका द्वारा हमेशा वैध फड़ कारोबारियों पर कार्रवाई की जाती है। लेकिन अवैध तरीके से फड़ लगाने वाले कारोबारियों पर पालिका की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती हैं।
नगर पालिका अधिशासी अभियंता अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि बरसात खत्म होते ही पालिका द्वारा 121 वैध फड़ कारोबारियों को चार बाई चार फीट के निशान लगाकर उनकी जगह चिन्हित की जाएगी। साथ ही अवैध रुप  से फड़ लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed