नौकविहार कर रहें पर्यटकों ने युवतियों से की छेड़खानी। पुलिस ने की कार्रवाई।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – नैनीताल में नौकविहार कर रहें पर्यटकों ने युवतियों से छेड़खानी कर दी। नाव चालकों ने छेड़खानी की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने युवकों पर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को नैनीताल घूमने आए पर्यटक नैनीझील में अल्का होटल के समीप नौकाविहार कर रहे थे। तभी झील में नौकाविहार कर रही कुछ युवतियों से नौकाविहार कर रहें अन्य युवकों ने छेड़खानी कर दी। इतना ही बल्कि युवक अपनी जान को जोखिम में डाल बिना लाइफ जैकेट पहन इधर उधर झूलने लगे। जब युवतियों ने विरोध जताया तो युवक युवतियों से अभद्रता पर उतारू हो गए। जिसकी सूचना नाव चालकों ने पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचीं पुलिस ने युवकों को युवतियों से छेड़छाड़ करते धर दबोचा।
इस दौरान सभी युवक पुलिस से भी बहस करने लगें। जिसपर पुलिस ने सख्ती दिखाकर पांचो युवकों को अपने साथ कोतवाली ले आई। जहां पर पुलिस ने पर्यटकों को जमकर फटकार लगाई जिसके बाद युवक शांत हुए।
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि युवकों का मेडिकल कराया तो युवक शराब के नशे में पाए गए। बताया कि हिमांचल निवासी हेमराज, आगरा निवासी हिमांशु, मेरठ निवासी बलराम, कर्नाटक निवासी जीजू लाल व पंजाब निवासी नवीन कुमार के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।