ठेकेदार की मनमानी के चलते तड़ीगांव टाकुला पीपलतड़ा गांव में पेयजल का संकट गहराया
DevbumidigitalNews Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़ – मूनाकोट ब्लॉक से सटे नेपाल बॉडर के बलतड़ी गांव के तोक तीन तोक तड़ीगांव टाकुला पीपलतड़ा गांव में ठेकेदार की मनमानी के चलते पेयजल का संकट गहराया।
गांव के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा फील्ड कटान का कार्य किया जा रहा हैं। इस दौरान बलतड़ी गांव की पेयजल लाइन को जेसीबी मशीन से पेयजल लाइन ध्वस्त कर दी गयी हैं जिससे गांव में पानी की किल्लत बनी हुई हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद का कहना है कि ठेकेदार द्वारा बिना बताये क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को जोड़े ही यहां से ठेकेदार गायब हो गया है। ऐसे में क्षेत्र के टाकुला पीपलतड़ा तड़ीगांव के 3 गांव के लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा हैं। सीघ्र ही पेयजल योजना ठीक नही की गई तो सामाजिक कार्यकर्ता ग्रामीण को लेकर जिला मुख्यालय में पहुचकर आंदोलन करेंगे।